सिरसा। (सतीश बंसल) महाराजा अग्रसैन की जयंती (Maharaj Agrasain Jayanti) को धूमधाम से मनाने को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक श्री अग्रवाल सभा (रजि. 2846) के प्रधान नीरज बांसल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। नीरज बांसल ने बताया कि 15 अक्तूबर को प्रात: सवा 9 बजे माल्यार्पण कार्यक्रम होगा, सवा 10 बजे हवन यज्ञ और 11.15 बजे लंगर भंडारा होगा, जिसकी शुरूआत उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल अपने कर कमलों से महाराजा अग्रसैन व कुलदेवी महालक्ष्मी जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरण का शुभारंभ करेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ सहयोगी संस्था महाराज अग्रसैन सेवा दल द्वारा इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। अन्य सहयोगी संस्थाओं अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से भी कार्यक्रम में बढ़चढक़र सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जयंती को लेकर अग्र समाज के लोगों में भारी उत्साह है। उन्होंने सभी अग्र समाज के बंधुओं से निवेदन किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में समयानुसार कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम (Maharaj Agrasain Jayanti) को सफल बनाने में सहयोग करें।
इस मौके पर कृष्ण सिंगला, राजेंद्र गनेरीवाला, सुशील बांसल, सुभाष तलवाडिय़ा, एडवोकेट अमित गोयल, यशपाल बंसल, सतीश गोयल, संजय गोयल, जेपी गुप्ता, बॉबी जिंदल, पवन जिंदल, नत्त्थुराम, अजय शेरपुरा, मनीष गुप्ता, नीलकमल, सन्नी अग्रवाल, संदीप गर्ग, दीपेश गोयल, केसर बंसल, हर्ष मरोदिया, आकाश चाचाण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पड़े-आशा वर्कर्स की मांगें उचित, सरकार (government) जल्द ले संज्ञान: कर्मजीत कौर