दिल्ली NCR Noida में एक 7 महीने के मासूम बच्चे पर Stray dogs attack आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिस कारण उस मासूम बच्चे की मौत हो गई है. यह घटना नोएडा के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की है. कुत्तों के हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. जिस समय ये घटना हुई उस समय बच्चे के माता-पिता सोसाइटी में मजदूरी का काम कर रहे थे. अचानक तीन कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे का इलाज यथार्थ अस्पताल में चल रहा था. इस वाकये के लिए सोसाइटी के लोगों ने मेंटनेंस और डॉग लवर को जिम्मेदार ठहराया है. बच्चे के माता-पिता मध्य प्रदेश के दामोह के रहने वाले हैं.
सोसाइटी के रेजिडेंट ग्रुप के रिप्रेजेन्टेटिव धर्मवीर यादव ने बताया कि यह घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई. यादव ने भाषा को बताया कि सोमवार शाम को बच्चे को आवारा कुत्तों ने काट लिया. तब उस बच्चे को पास के ही एक यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बीती रात उस मासूम ने अपना दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया जो मामले की कार्रवाई कर रही है. सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के वाईस प्रेजिडेंट यादव ने कहा कि सोसाइटी के लोग कुत्तों से परेशान हैं. कई बार सोसाइटी की तरफ से इस समस्या को ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन समाधान नहीं हो पाया.
ये भी पड़े – देश में Omicron New Sub Variant आया सामने, बढ़ा अधिक संक्रामक होने का खतरा.
अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (AOA) वाईस प्रेजिडेंट ने कहा कि कई बार Noida अथॉरिटी से आवारा कुत्तों को लेकर शिकायत की गई, लेकिन अथॉरिटी के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुत्तों के हमले से मासूम की मौत हुई है, सोसाइटी के लोग दहशत में हैं. यहां के बच्चे और महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे है.
सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-100 स्थित ‘लोटस बुलेवर्ड’ सोसाइटी में सोमवार को सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. मजदूर राजेश कुमार उनकी पत्नी सपना अपने सात महीने के बच्चे अरविंद को लेकर वहां पर काम करने आए थे. उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को दोनों काम करते समय अपने बच्चे को छोड़कर कुछ आगे बढ़ गए. इसी बीच सोसाइटी के तीन आवारा कुत्तों ने मासूम पर हमला बोल दिया. उन्होंने उसके शरीर को पूरी तरह से नोच दिया. इस हमले में बच्चे के पेट की आंत बाहर आ गई.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बच्चे को Noida के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन, उपचार के दौरान सोमवार देर रात को बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इससे पहले सोमवार को सहायक पुलिस आयुक्त (नोएडा 1) रजनीश वर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा था कि कुत्तों के हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। एसीपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है क्योंकि यह आवारा कुत्ते से संबंधित मामला है, हालांकि उन्होंने संबंधित एजेंसियों को ऐसे कुत्तों को पकड़ने के लिए सतर्क कर दिया है. घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. लोगों का कहना है कि कई बार लिखित में शिकायत देने ने के बावजूद नोएडा प्राधिकरण लावारिस कुत्तों से उन्हें निजात नहीं दिला पा रहा है। उन्होंने कुछ दिन पहले यहां मौजूद कुत्तों की नसबंदी की गई थी, जिसके बाद उन्हे वापस लाकर यहीं छोड़ दिया गया, जिससे समस्या और बढ़ गई. इसपर सोसाइटी के लोगो का कहना हैं की उन Stray dogs attack आवारा कुत्तो का खौफ इतना ज्यादा हैं की अपने घर से ही निकलने में अब हमे डर लगता हैं|