Delhi: दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में बाइक से (Street Dog) स्ट्रीट डॉग को बांधकर घसीटने का एक वीडियो सामने आया है. जहा एक इस्लाम नामक व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग के पैर रस्सी से बांध दिए और फिर कुत्ते को बाइक से करीब 2.5 किलोमीटर तक घसीटा. जिसके बाद लोगों ने आरोपी का पीछा कर बाइक को रुकवाया और आरोपी इस्लाम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही बाइक बंधे हुए कुत्ते को बाइक से छुड़ाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. यह मामला विजयनगर थाना क्षेत्र की चरन सिंह कॉलोनी में बीते शनिवार की है. बताया जा रहा कि कुत्ते को डीएवी स्कूल से फूड फॉरेस्ट ढाबे तक घसीटा गया, जिसकी दूरी तकरीबन ढाई किलोमीटर है|
ये भी पड़े – ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, अमृतपाल अभी भी फरार|
पकड़े गए व्यक्ति का कहना है कि कुत्ता पागल हो गया है और लोगों को लगातार काट रहा था, इसलिए व्यक्ति कुत्ते को आबादी से दूर छोड़ने जा रहा था. पीपल्स फॉर एनिमल (पीएफए) गाजियाबाद की अध्यक्ष सुरभि रावत द्वारा बताया गया, “विजयनगर थाना क्षेत्र की चरन सिंह कॉलोनी में इस्लाम रहता है. (Street Dog) बीते शनिवार को इस्लाम ने एक स्ट्रीट डॉग के सिर पर पहले ईंट मारी. जिससे वह कुत्ता घायल हो गया और बेहोशी की अवस्था में पहुंच गया. जिसके बाद इस्लाम ने उस स्ट्रीट डॉग के हाथ-पैर बांधे और फिर उसको रस्सी के सहारे बाइक के पीछे बांधा और घसीटता हुआ ले गया. कुछ लोगों ने फूड फॉरेस्ट ढाबे के पास बाइक रुकवा ली|”
Ghaziabad Shocker: Man Ties Dog To Bike, Drags It Over 2 km for Bitting Several People in Vijay Nagar, Arrested (Disturbing Video) #UttarPradesh #Ghaziabad pic.twitter.com/RJaXGWt0hs
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 19, 2023
बेहोश पड़ा था स्ट्रीट डॉग
सुरभि रावत ने बताया, ”जब मुझे सूचना मिली तो मैं मौके पर पहुंच गई. स्ट्रीट डॉग बेहोश पड़ा था. उसके सिर से खून निकल रहा था. मैंने फोन करके विजयनगर चौकी पुलिस को मौके पर बुलाया और आरोपी व्यक्ति इस्लाम को उनके हवाले कर दिया. हमें आशंका है कि पकड़ा गया व्यक्ति इसे सुनसान इलाके में ले जाकर मार देता.”
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एसीपी अंशु जैन ने क्या कहा?
एसीपी अंशु जैन ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ. इसमें एक व्यक्ति द्वारा एक कुत्ते को बाइक के पीछे बांधकर घसीटते हुए ले जाया जा रहा है. (Street Dog) वीडियो की जांच करने पर यह थाना विजयनगर क्षेत्र से संबंधित होना पाया गया. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और मामले की आगे की कार्रवाई जारी हैं|