Student Abused Badly In Jammu : जम्मू के एक सरकारी स्कूल में एक ऐसा मामला सामने आया है जो आप की रूह को हिला कर रख देगा| दरसल यह मामला जम्मू के राजौरी जिले स्थित एक सरकरी स्कूल का हैं| जहा एक टीचर बच्ची को तिलक लगाने पर उस को बुरी तरह पीटता व धमकाता था।
क्या है मामला ….
जम्मू के राजौरी जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल एक बच्ची रोज तिलक लगाकर स्कूल जाया करती थी पर टीचर ने उसको तिलक लगाने से मना किया था। उस के बावजूद बच्ची टीका लगाकर स्कूल जाया करती थी। जिस वजह से सरकारी स्कूल के टीचर गुस्से में आ कर बच्ची कि बेहरमी के साथ पिटाई कर दी। टीचर का जब बच्ची पिटाई करने से भी मन नहीं भरा तब उस ने मासूम बच्ची को धमकाया जिस के बाद से बच्ची इतनी डर गई है कि स्कूल जाने सी भी कतरा भी रही है।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
बच्ची के पिता ने क्या कहा…….
बच्ची के पिता ने बताया कि जब बच्ची तिलक लगाकर स्कूल गई थी तो टीचर ने उसको तिलक लगाने से मना किया था जब उस के ना करने पर भी बच्ची तिलक लगा कर स्कूल पहुँची तो टीचर ने उस को धमकाया और बेरहमी से बच्ची कि पिटाई करी थी। जिस के बाद से बच्ची इतनी सहम गई है कि वह स्कूल जाने से कतरा रही ओर अब वो सदमे में चली गई हैं।
प्रशासन का सख्त फैसला…..
स्कूल में इस घटना के बाद और पिता (Student Abused Badly In Jammu) की गुहार पर प्रशासन ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए टीचर के खिलाफ जांच का फैसला देते हुए टीचर को सस्पेंड कर दिया हैं।
यह पढ़ें –प्रेमी प्रेमिका ने किया जहर खाने का वादा, फिर जो हुआ उससे लोग रह गए हैरान