सिरसा। (सतीश बंसल) चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में चल रही गड़बडिय़ों के (Organization) खिलाफ विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। छात्र संगठनों द्वारा लगातार विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। एक बार फिर छात्र संगठन शहीद ए-आजम स्टूडेंट एशोसिएशन एवं टीम सुमित मेहता स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के बैनर के नीचे एकत्रित होकर विद्यार्थियों ने नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन भेजा।
ये भी पड़े – Sirsa : भाविप का दायित्व व परिवार मिलन समारोह आयोजित|
इस मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि वाइस चांसलर डा. अजमेर सिंह मलिक और यूनिवर्सिटी प्रशासन विद्यार्थियों को भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। जो भी विद्यार्थी सीडीएलयू प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे अनेक प्रकार से प्रताडि़त कर दबाने का काम किया जा रहा है। (Organization) छात्र नेताओं ने कहा कि वर्तमान कुलपति अपने पद का जमकर दुरूपयोग कर रहे है, लेकिन छात्र संगठन उनकी दबंगई को ज्यादा दिन चलने नहीं देंगे और जल्द ही पूरे सिस्टम को बेनकाब करेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर छात्र नेता शहीद ए-आजम प्रवीण अत्री, दीप-306, राजेंद्र, रवि छिंपा, जगदीप कुमार, अजय, चौधरी, गौरव, विशाल, नीरज, तेजवीर, नवदीप, विश्वदीप, लवप्रीत, शेखर, (Organization) विजय अरोड़ा, राजेंद्र, अमन, संग्राम, पवन, आजाद, मनजीत, अंग्रेज, शिक्षा चौधरी, सतबीर साहनी, प्रेमचन्द, मनदीप सोनी, जितेंद्र जोगी, सुभाष, प्रिंस सोनी एवं छात्र नेता सुमित मेहता भी उपस्थित रहे।