सिरसा। (सतीश बंसल) रिजल्ट ब्रांच एवं भर्तियों की जांच को लेकर (Human Chain) जिला लघुसचिवालय के बाहर शहीदे-आजम एवं टीम सुमित मेहता के बैनर तले एकत्रित होकर वाइस चांसलर अजमेर मलिक एवं यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के नाम मांगपत्र दिया। छात्र नेता प्रवीण अत्री एवं जितेंद्र जोगी ने आरोप लगाते हुए बताया कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन एवं वाइस चांसलर द्वारा सैकड़ों विद्यार्थियों का विषय खराब कर दिया गया है।
ये भी पड़े – अहेरी समाज निभाएगा चुनावों में अह्म भूमिका: दीपेंद्र हुड्डा
विद्यार्थी अपने रिजल्ट को लेकर पूरे 1 वर्ष से यूनिवर्सिटी के इर्द चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जो रिजल्ट विद्यार्थियों को साइट पर एवं डीएमसी कॉलेज में मिलनी चाहिए थी, वह डीएमसी एवं रिजल्ट के लिए यूनिवर्सिटी में बार-बार घुमाया जा रहा है। (Human Chain) उसके बावजूद भी विद्यार्थियों को अपना रिजल्ट नहीं मिल रहा। इन्हीं समस्याओं को लेकर डीसी ऑफिस के बाहर यूनिवर्सिटी प्रशासन व वाइस चांसलर के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया है तथा आगे आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
छात्र नेताओं ने कहा कि जब से कुलपति आए हैं, तब से लेकर यूनिवर्सिटी को अपना लूट का अड्डा बना रखा है। प्रेम कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुलपति गठबंधन सरकार की मेहरबानी से आया है और विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। (Human Chain) उन्होंने मांग की कि कुलपति के कार्यकाल की जांच की जाए, अन्यथा छात्र संगठन मिलकर बड़ आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेवार हरियाणा सरकार होगी। इस मौके पर विजय अरोड़ा, विशाल कुमार, जितेंद्र जोगी, प्रिंस सोनी, आजाद, लवप्रीत, सोनू,अमन, अशोक, संजीव जांगड़ा,मनोज, विनोद, रवि चौहान, अभी, अंकुश एवं छात्र नेता सुमित मेहता भी उपस्थित रहे।