द सिरसा स्कूल के प्रांगण में हिंदी कविता गायन (Singing) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा दो से पांचवीं तक के छात्रों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस कविता प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका दीया और हेमलता बंसल ने निभाई। छात्रों की रचनात्मक और सृजनात्मक कविता प्रस्तुति को देखकर निर्णायक गण आनंदित हुए।
ये भी पड़े– Gaushala प्रेमी संघ परिवार ने लगाई श्रद्धालुओं के लिए ठंडे दूध की छबील
विद्यालय की डायरेक्टर व प्रिंसीपल मनीषा गोदारा ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया तथा जूनियर विंग की प्रधानाध्यापिका कंवलजीत कौर विर्क ने छात्रों को उनके प्रयास के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकता है और छात्रों में नेतृत्व की भावना जागृत होती है, इसलिए सभी छात्रों को ऐसे आयोजनों में बढक़र भागीदारी करनी चाहिए। (Singing)