सिरसा।-(सतीश बंसल) गांव सिकंदरपुर में स्थित 9 टू 1 स्कॉलर्स हैवन स्कूल में बच्चों का प्रोत्साहन करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसीपल डा. अंजू शर्मा व निर्देशिका ने बताया कि बच्चों में राखी प्रतियोगिता, बेस्ट ऑफ वेस्ट और कास्ट्यूम डिजाइनिंग की विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई, जिनमें बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। स्कूल प्रिंसिपल डा. अंजू शर्मा और निर्देशिका नेहा शर्मा ने बच्चों को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और बच्चों के क्रियाकलापों की बहुत प्रशंसा भी की।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
स्कूल के विद्यार्थियों ने न्यूज पेपर से कास्ट्यूम डिजाइन करके विभिन्न पोशाकों को दर्शाया, जिसकी उपस्थिति ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ सराहना की।
ये भी पड़े-बेटियों को हो आत्मनिर्भर बनाना मुख्य उद्देश्य: सुपरवाइजर कुसुम
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के मन में कुछ नया सीखने की जिज्ञासा उत्पन्न करती है और साथ ही उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा करती है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर स्कूल में बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करने व बच्चों के मनोरंजन केलिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही है और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रहेंगे।