सिरसा। (सतीश बंसल ) अपनी समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के (Students) रजिस्ट्रार डा. राजेश बंसल को मांग पत्र सौंपा। विद्यार्थियों प्रेम कुमार, आजाद कुमार, सुभाष, ज्योति, प्रिया, राजेंद्र, प्रिंस, रवि एवं छात्र नेता सुमित मेहता ने रजिस्ट्रार को बताया कि प्रथम, तृतीय व 5वें सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है, उसे जारी किया जाए। दिसंबर 2022 के 5वें सेमेस्टर बीकॉम में आरएलए दिखाया गया है, उसे तुरंत प्रभाव से ठीक कर रिजल्ट जारी किया जाए।
ये भी पड़े – सरपंच एसोसिएशन हरियाणा ने सांसद आवास का घेराव कर फूंका पुतला|
दिसंबर 2022 और मई 2022 की उीएमसी जारी कर कॉलेज पहुंचाई जाए। रिवैल्युएशन के सभी रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किए जाएं। रजिस्ट्रार ने सभी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर छात्र नेता विजय अरोड़ा ने रजिस्ट्रार को मांग पत्र देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को रिजल्ट व डीएमसी न मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थी अपनी समस्याओं को लेकर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के इर्द-गिर्द चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। छात्र नेता ने कहा कि जब से यह वाइस चांसलर आया है, तब से लेकर अब तक यूनिवर्सिटी में किसी भी विद्यार्थी का कार्य नहीं हुआ है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
दिसंबर 21 से लेकर अब तक के जितने भी रिजल्ट जारी हुए हैं, उसमें बहुत सी खामियां देखने को मिल रही हैं और वाइस चांसलर इन पर संज्ञान लेने की बजाय विद्यार्थियों को परेशान कर रहे हैं। (Students) विद्यार्थियों की मांग है कि जल्द से जल्द रिजल्ट ब्रांच रिजल्ट में आ रही समस्याओं का समाधान करे। नहीं तो आने वाले समय में यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसका जिम्मेदार यूनिवर्सिटी प्रशासन, जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार होगी।