चंडीगढ़,( मनीष ): नशे से बचे और जीवन का आनंद लें, इस मुहिम के तहत अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा इंदिरा कॉलोनी के खेड़ा मंदिर के पीछे बने रामलीला ग्राउंड में चंडीगढ़ कबबड्डी (Kabaddi) एसोसियेशन के सहयोग से एक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस टूर्नामेंट में मनीमाजरा,किशनगढ़,मौलीजागरा, इंदिरा कॉलोनी आईटी पार्क और मलोया सहित 12 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता नॉकआउट चरण के तहत खेली गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसएसपी कुलदीप चहल और अतिथि डीएसपी एसएस सोंधी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मनीमाजरा थाना प्रभारी जसपाल सिंह, मौलीजागरा थाना प्रभारी जय वीर सिंह और आईटी पार्क थाना प्रभारी रोहतास यादव, एरिया पार्षद सुमन शर्मा,पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे,समाजसेवी सोनी गोयल मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चंडीगढ़ कबड्डी (Kabaddi) एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमराज और आईटी पार्क थाना प्रभारी रोहतास यादव ने बताया कि नशे के खिलाफ आयोजित की गई यह प्रतियोगिता का सफल आयोजन बहुत ही शानदार तरीके से हुआ जिसमें किशनगढ़ की कबड्डी की टीम ने इंदिरा कॉलोनी की टीम को 65- 35 के अंतर से हराया। इसी दौरान मनीमाजरा और मलोया की लड़कियों की टीम के बीच खेले गए रोमांचक मैच में मलोया की टीम ने बाजी मारी।
इस मैच में जीतने वाली टीम को डीएसपी एसएस सोंधी ने 6100 का नगद इनाम और रनर अप महिला कबड्डी (Kabaddi) टीम को ₹4100 का नकद इनाम दिया। किशनगढ़ की नानक कबड्डी टीम के खिलाड़ी अभिषेक कप्तान, संदीप, साहिल, गुरप्रीत, देवेंद्र,अजय,रमन, विशाल, बलविंदर,प्रिंस और कोच मनोज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह टूर्नामेंट अपने नाम किया। डीएसपी एसएस सोंधी ने इस सफल कार्यक्रम के लिए अपने सहयोगी साथियों और चंडीगढ़ कबड्डी एसोसिएशन का विशेष धन्यवाद किया।उन्होंने एसोसिएशन के निंदर राणा,बलजीत सिंह,मोनी कोच,रिंकू,करनैल सिंह,रमेश मलोया और मनिंदर का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।