पंचकूला: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के तत्वाधान में प्लेसमेंट सेल की ओर से IELTS में सफलता और विदेश में पढ़ाई विषय पर व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता IDP एजुकेशन इंस्टीट्यूट पंचकूला के प्रबंधक सनी शर्मा, नकुल भटनागर, दीप्ति और अदिति रही। मुख्य वक्ता सनी शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईईएलटीएस अकादमी पठन परीक्षण छात्रों के पढ़ने के कौशल का आकलन करता है। IELTS का फुल फॉर्म इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम है। इस परीक्षा को पास करके ऐसे देशों में पढ़ाई या नौकरी कर सकते हैं जहां अंग्रेजी भाषा बोली जाती है। आई ई एल टी एस परीक्षा में कुल 4 पेपर होते हैं। इंग्लिश भाषा में लिखने के साथ ही उसे पढ़ने, बोलने और सुनने का भी टेस्ट लिया जाता है। उन्होंने बताया कि कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूके में शीर्ष विश्वविद्यालय हैं। IELTS
ये भी पड़े – Cyber Crime:- साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित|
IELTS परीक्षा एक भाषा प्रवीणता परीक्षा है जिसे गैर देशी अंग्रेजी बोलने वालों के लिए उनके भाषा कौशल का आकलन करने के लिए डिजाइन किया गया है। दुनिया के अधिकांश विश्वविद्यालयों द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष रूप से आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और न्यूजीलैंड में आईईएलटीएस एक प्रमुख शैक्षणिक शर्त है जो अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के द्वार खोलती है। इस परीक्षा में 4 खंड होते हैं सुनना ,पढ़ना, लिखना और बोलना। प्रस्तुत व्याख्यान विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक सुना और ज्ञान हासिल किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार का भी योगदान रहा। प्रस्तुत व्याख्यान प्लेसमेंट सेल की प्रभारी प्रोफेसर सुनीता चौहान और सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु,प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि, प्रोफेसर ईना, प्रोफेसर डॉक्टर कविता, प्रोफेसर नवनीत नैंसी के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?