सिरसा। (सतीश बंसल ) लायंस क्लब सिरसा स्टार द्वारा मंगलवार को (Sugar Test) क्लब सदस्य लॉयन नीरज वधवा और जोन चेयरमैन विनोद बजाज के जन्मदिन पर नेहरू पार्क सिरसा में शुगर जांच कैंप आयोजित किया गया। शिविर गर्ग पैथ लैब के सहयोग से लगाया गया, जिसमें लगभग 100 लोगों की नि:शुल्क शुगर जांच की गई और उचित परामर्श दिया गया। शिविर की अध्यक्षता क्लब के प्रधान डी. केे. मैहता (चिक्की मेहता) ने की।
ये भी पड़े – सिरसा से जाएगा हरियाणा में परिवर्तन यात्रा का बड़ा संदेश: अभय चौटाला
इस मौके पर प्रधान डीके मैहता ने कहा कि वर्तमान समय में उचित खान-पान करने के चलते मनुष्य बिमारियों से घिरता जा रहा है। भागदौड़ भरी जिंदगी में उसके पास समय व उचित संसाधन नहीं है कि वो अपने स्वास्थ्य की जांच करवाए। इस प्रकार के लोगों के लिए ऐसे शिविर काफी कारगर सिद्ध होते है और लोगों को इनका अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए। मैहता ने बताया कि क्लब की ओर से अनेक सामाजिक कार्य किए जा रहे है और भविष्य में भी प्रयास रहेगा कि इन सामाजिक कार्यों की कड़ी को लगातार गतिमान बनाए रखा जाए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रोजेक्ट चेयरमैन नीरज बहल के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। नीरज बहल ने कहा कि लोगों को इस प्रकार के कैंपो का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इस मौके वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज ईगल, उपाध्यक्ष वरुण छाबड़ा, सचिव विनोद बजाज, कैशियर राजेश अरोड़ा, समन्वयक किरपाल छाबड़ा, (Sugar Test) नीरज बहल/मोहित वधवा, रोहित मैहता/जगदीश चुग, महेश मैहता, मोहन सिंह एवं भरत माहेश्वरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी इंद्र कुमार, हरीश चावला, नितिन अरोड़ा, ज्वाइंट ट्रेजर सोनू मोंगा, टर्नर नीरज वधवा, टेल ट्विस्टर पवन ठकराल और पीआरओ राजेश मेहता उपस्थित थे।