सिरसा। (सतीश बंसल) जिला नर्सिंग ऑफिसर यूनियन की एक मीटिंग (Nursing) जिला नागरिक अस्पताल के ट्रेनिंग सेंटर में हुई। मीटिंग में बतौर मुख्यातिथि नर्सिंग ऑफिसर की राज्य प्रधान विनिता अपनी टीम के साथ पहुंची। उनके साथ राज्य उपप्रधान विकास यादव, फाऊंडर मेंबर सुशीला कौशिक, महासचिव योगेश शर्मा व यूनियन सदस्य हेल्सन, संतोष जाखड़ व संदीप भी मौजूद रहे। जिला प्रधान राजकुमार भारद्वाज व उनकी टीम ने उनका सिरसा पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया।
ये भी पड़े – मार्शल आर्ट में नेशनल लेवल पर पहले स्थान पर रही ममता सहारण को बधाई दी|
मीटिंग में जिला प्रधान की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर को आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। राज्य प्रधान ने सभी समस्याओं को गौर से सुना और समस्याओं के निदान के लिए सुझाव भी दिए। सभी ने नर्सिंग अलाऊंस 7200 रुपए व ओपीएस बहाली के लिए भी मांग रखी। (Nursing) विनिता ने बताया कि पूर्व में भी नर्सिंग स्टाफ को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा था।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि समस्याओं बाबत प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को भी अवगत करवाया गया है और स्वास्थ्य मंत्री ने नर्सिंग ऑफिसर की मांगों के प्रति अपना रवैया सकारात्मक दिखाया है। उन्होंने सभी स्टाफ से कहा कि नर्सिंग स्टाफ का पेशा जनसेवा का है। (Nursing) ईमानदारी व कर्तव्यपरायणता से ड्यूटी करें। उपचार के लिए आने वाले मरीजों का इंसानियत के नाते उपचार करें, न कि सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति के लिए। क्योंकि अगर उसे उपचार के साथ-साथ आपका अच्छा व्यवहार मिलेगा तो मरीज को ठीक होने में भी समय कम लगेगा। इस मौके पर मैटर्न गायत्री देवी, जिला महासचिव अमित कुमार, कैशियर मुकेश कुमार, फील्ड कैशियर सहदेव सहित अन्य नर्सिंग स्टाफ उपस्थित था।