Sultanpur ! एक महिला पंचायत सचिव का फायरिंग करते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस इस गंभीर मामले को टरकाने में लगी है। ऐसे में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। हालांकि, पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की प्रारंभिक जांच कराई गई। वीडियो यहां का न होकर अमेठी जिले का है। वीडियो कुड़वार विकासखंड के डोमनपुर ग्राम पंचायत में तैनात सचिव महिमा सिंह का बताया जा रहा है। इसमें वे पुल पर खड़ी होकर रिवाल्वर से फायरिंग करती दिख रही हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि पास खड़ा युवक गोली चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है। गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ रही है। साथ ही डोर में बंधी रिवाल्वर की नली से धुआं भी निकलते दिख रहा है। इस बारे में महिमा से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन दूरभाष के जरिए उनसे संपर्क नहीं हो पाया। हालांकि, उनके पति दिव्यांश सिंह का कहना है कि वीडियो में जो असलहा दिख रहा है, वह रिवाल्वर नहीं बल्कि खिलौना गन है। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्र का कहना है कि मामले की प्रारंभिक जांच कुड़वार एसओ से कराई गई।
ये भी पड़े –पाकिस्तानी सरकार ने जल्दी चुनाव कराने के बजाय कार्यकाल पूरा करने का फैसला किया
मामला अमेठी जिले (Sultanpur) का है। वहां के डीएम व एसपी से प्रकरण से अवगत करा दिया गया है। यहां के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से भी मामले की जांच कराकर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। एसपी ने बताया कि लाइसेंसी असलहे का सार्वजनिक प्रदर्शन गैर कानूनी है। यदि आरोप सिद्ध पाया जाता है तो पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है।