पंचकूला : 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग (Summer Workshop) हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर तथा महानिदेशक अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार राज्य में मंडल स्तर पर राजकीय सार्थक माॅडल स्कूल, सेक्टर-12ए में 21 जून तक दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये स्कूल के प्रधानाचार्य पवन गुप्ता ने बताया कि बच्चों को हरियाणवी संस्कृति से परिचित करवाने व लुप्त होती हरियाणवी संस्कृति को बचाने के लिये विभाग द्वारा दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रशिक्षकों द्वारा छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को नृत्य, संगीत, रंगमंच व चित्रकला का प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सभी विद्यार्थियों को मूर्तिकला विधा में प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे क्ले, पीओपी व सामग्री आदि से लघु मूर्ति शिल्प को बनाकर रंगों से हुनर भी सिखाए गए, (Summer Workshop) जिसमें भविष्य में उनको मूर्ति कला क्षेत्र में शिक्षा के साथ मूर्ति कला के क्षेत्र में प्रतियोगिता, रोजगार एवं मूर्तिकला के क्षेत्र में करियर बनाने का भी ज्ञान मिलेगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पवन गुप्ता ने बताया कि बुधवार को 21 जून को समापन दिवस के अवसर पर उक्त सभी विधाओं की कार्यशाला में भाग लेने वाले बच्चों की प्रस्तुतियां करवाई गई। (Summer Workshop) प्रस्तुति उपरांत कार्यशाला के बतौर मुख्यातिथि रेनू हुडडा, कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (चित्रकला)व सुमन डांगी, कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (नृत्य) द्वारा भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर इस दस दिवसीय कार्यशाला का समापन किया।