सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल (Sunita Duggal) ने कहा कि सरकार की ओर से गरीबों के लिए जितनी अधिक योजनाएं बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर उन गरीब लोगों का कल्याण एवं उत्थान किया है जो समाज की स्ट्रीम लाइन से कटे हुए हैं। वे बुधवार को जिला के गांव बनसुधार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी।
ये भी पड़े– विधायक गोपाल कांडा (Gopal Kanda) को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने उमड़ा जनसैलाब
इसके अलावा यह यात्रा गांव जोधपुरिया, पीरखेड़ा – मोरांवाली, ढाणी ख्योवाली, पोहड़कां, सुरेरां, रायपुर, बरुवाली, लोहगढ, जोतांवाली, झिड़ी, बीरुवाला गुढा में भी पहुंची। यात्रा के गांवों में पहुंचने पर गांव लोहगढ व जोतांवाली में सीओएसएएमबी का राष्ट्रीय चेयरमैन आदित्य देवीलाल, ढाणी ख्योवाली में पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, जोधपुरिया में मंडल अध्यक्ष चक्कां बलदेव बेनिवाल, पीरखेड़ा – मोरांवाली में विजय कसवां, पोहड़कां में मंडल अध्यक्ष मंजीत धालीवाल, सुरेरां में निताशा राकेश सिहाग, रायपुर में सतबीर बेनिवाल, बरुवाली में जयवीर रोझ, झिड़ी व बीरुवाला गुढा में पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने यात्रा का स्वागत किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सांसद ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत देश में गरीब परिवारों का 5 लाख रुपये की धनराशि तक का सालाना इलाज मुफ्त किया जा रहा है। देश की करोड़ों महिलाओं को मुफ्त में गैस के कनेक्शन दिए हैं और करोड़ों लोगों को मुफ्त में अनाज देने का कार्य भी मोदी की गारंटी वाली सरकार ने किया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव और हर वार्ड में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो रही है। इस अवसर पर आम जनता योजनाओं की जानकारी ले रही हैं, पात्रों का मौके पर ही राशन कार्ड बन रहा है, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर स्वास्थ्य जांच इत्यादि योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। (Sunita Duggal)
सांसद ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रमों में लाभार्थियों को गैस सिलेंडर और चूल्हा भेंट कर लोगों संग जनसंवाद भी किया। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टी द्वारा सरकार की हिदायतों के अनुसार सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी गीतों के जरिये बेहतरीन प्रस्तुति दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। सांसद ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, अमीर चंद मेहता, पवन गर्ग, मंडल अध्यक्ष खारियां पवन गोयल, मास्टर राम स्वरुप, सुभाष बांदर, बलदेव बेनिवाल, सरपंच जोधपुरिया वेदपाल, सरपंच पीरखेड़ा सिलोचना देवी, कुलवंत सिंह, जीकेश मेहता, निर्मल सिंह बसरा, सरपंच नेजाडेला खुर्द प्रहलाद सिंह, सरपंच बनसुधार मनोज कसवां, सरपंच रायपुर कविता रानी, मनोज कुमार, सरपंच बरुवाली कांता देवी, महावीर गोदारा, भीम स्वामी, श्याम लाल बिश्रोई, डा. विनोद में मौजूद रहे। (Sunita Duggal)