सांसद सुनीता दुग्गल (Sunita Duggal) ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन का प्राथमिक दायित्व है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य भी यहीं है कि ग्रामीणों को उनके गांव में ही योजनाओं की जानकारी दी जाए और पात्रों को लाभ मिले। सांसद सुनीता दुग्गल ने जिला के गांव खुइयां नेपालपुर व पाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर उनके साथ सीओएसएएमबी के राष्ट्रीय चेयरमैन आदित्य देवीलाल भी मौजूद रहे।
उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सरकार की जीवन सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक लाख 80 हजार से तीन लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार भी मात्र 1500 रुपये वार्षिक जमा करवाकर आयुष्मान चिरायु योजना का लाभ ले सकते हैं। सांसद ने ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए। सरकार की नीति के अनुसार मौके पर ही पात्रों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। सांसद ने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध स्टालों पर योजनाओं की जानकारी अवश्य लें,साथ ही अपने परिवारजनों, पड़ोसी और मित्रगण को सूचित करें। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती है। इस अवसर पर सरपंच अंजनी गांधी, राधे श्याम गांधी, मंडल अध्यक्ष पवन गोयल, बंसीलाल,ओम प्रकाश नंबरदार मौजूद रहे। (Sunita Duggal)