पुलिस (Police) अधीक्षक कार्यालय, डबवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार नव निर्मित पुलिस जिला डबवाली में अपराधियों व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर 16 मोटर साईकिल राइडर, 2 पीसीआर व 2 दुर्गा शक्ति को आज दिनांक 26 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक डबवाली ने अपने कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद सभी राइडर्स व पीसीआर तथा दुर्गा शक्ति गाडीयों ने जिला के अपने-अपने थाना क्षेत्र में रवाना हुए। जिले में अपराध को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से नई शुरुआत की गई है।
ये भी पड़े– BJP प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डबवाली ने कहा है कि इतनी संख्या में बाइक राइडर ,पीसीआऱ व गाडीया की तैनाती से जिले में पुलिस कर्मचारी प्रभावी ढंग से पेट्रोलिंग और गश्त कर पाएंगे। ऐसे में जिला डबवाली पुलिस में यह प्रयोग काफी लाभदायक साबित होगा । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डबवाली क्षेत्र के कई गांव व शहरो में काफी गलीयां ऐसी हैं जहां पर पुलिस की बड़ी गाडिय़ां नहीं जा सकती, ऐसे में इन दुपहिया वाहनों से वहां आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधीक्षक डबवाली ने इन राइडरों, पीसीआर व दुर्गा शक्ति पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इनका अलग-अलग रुट प्लान होगा जिससे इनका समय निर्धारित होगा। जिससे पुलिस की मौजूदगी दर्शाई देगी और साथ में अपराध पर अंकुश लगेगा। इन बाइक राइडरो पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी सत्य निष्ठा से करेंगे जिससे पुलिस जिला डबवाली में पुलिस की छवि मे सुधार होगा और डियूटी के दौरान ट्रैफिक के सभी नियमों को पालन करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डबवाली के अलावा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार , उप पुलिस अधीक्षक श्री किशोरी लाल व प्रभारी थाना शहर उप नि. शेलेन्द्र कुमार, प्रभारी सदर थाना नि. प्रताप सिंह, प्रभारी थाना औंढा नि.अनील कुमार , प्रभारी सुरक्षा शाखा उप नि.सुभाष चन्द्र, यातायात प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजुद थे ।