सिरसा. ।(सतीश बंसल).. जिला के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) विक्रांत भूषण ने पद भार संभालने उपरांत,अपने इरादे स्पष्ट करते हुए कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा । इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में जिला की सभी सीआईए यूनिट व नारकोटिक्स सेल प्रभारियों की बैठक लेकर उनके कार्यो की समीक्षा की और कड़े दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाएं तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बैठक में मौजूद सभी से कहा कि आमजन से मैंत्रिपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें, तथा नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी यूनिट प्रभारियों से कहा कि मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचने वालो के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि यदि किसी मेडिकल संचालकों की नशे के व्यापार में संलिप्ता पाई जाए तो, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए । उन्होंने कहा कि जो मेडिकल संचालक किसी अन्य की रजिस्ट्रेशन पर मेडिकल स्टोर चला रहे हैं, उनकी जांच कर उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करवाया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए ।
ये भी पड़े – अध्यापकों (Teachers) का गुणवान होना बहुत जरूरी: कपिल कुमार पूनियां
पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) विक्रांत भूषण ने कहा सभी यूनिट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के गांवों में भ्रमण कर मेडिकल संचालकों का सर्वे कर उनका पता लगाएंगे की मेडिकल स्टोर रजिस्ट्रेशन किसके नाम से चल रहा है और अगर उसमें किसी प्रकार की अनियमितताएं पाई जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे गांव में स्थित मेडिकल स्टोर पर पूरा ध्यान रखें कि अगर वे किसी प्रकार की नशीली दवाइयां बेच रहे हैं, तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करे ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जंहा नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ,वहीं आमजन को नशे जैसी बुराई के बारे में जागरुक भी किया जाए । पुलिस अधीक्षक ने मिटिंग के दौरान सभी यूनिट प्रभारियों से उनके द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा की तथा लबिंत मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा, परंतु काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में स्वीकार नही की जाएगी ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?