सिरसा….. पुलिस (Police) अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस (Police) अधीक्षक कार्यालय में जिला की सभी पेट्रोल पंप एसोसिएशन तथा पुलिस पब्लिक कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक हिदायत दी । बैठक में उपस्थित सभी पैट्रोल पंप संचालकों से कहा कि अपने-अपने पैट्रोल पम्प पर गार्ड तैनात करें तथा उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं,ताकि किसी अपराधिक वारदात की पुनरावृति न होने पाए । इस अवसर पर पुलिस (Police) अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर आमजन की सुरक्षा को लेकर पूरी मुस्तैद है,परंतु पेट्रोल पंप संचालक इस संबंध में पूरी चौकसी व सावधानी बरतें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अपराधिक वारदात की पुनरावृति न होने पाएं । पुलिस (Police) अधीक्षक ने सभी पैट्रोल पंप संचालकों से कहा कि संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविध नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जा सके ।
ये भी पड़े – Sirsa : किसानों व मजदूरों ने मांगों को लेकर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन चेतावनी, सीएम ने नहीं दिया बातचीत के लिए समय तो होगा सीएम निवास के बाहर प्रदर्शन