आज जिला की पुलिस लाईन में जरनल परेड का आयोजन किया गया । स्वयं पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण (Vikrant Bhushan) ने परेड में पहुंचकर परेड का निरीक्षण किया । निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी डीएसपी,थाना प्रभारियों,मोहरर थाना व कंप्युटर ऑपरेटरों व परेड में शामिल अन्य पुलिस कर्मचारियों से कहा कि अपराध व अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में और तेजी लाते हुए उनकी धर पकड़ तेज करें । उन्होंने कहा कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम प्रहरी तथा सुरक्षा सहायकों के माध्यम से महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अक्सर देखने में आया है कि थानों व पुलिस चौकियों में नियुक्त पुलिस कर्मचारी ईगल एप सॉफ्टवेयर में गिरफ्तारी के बाद अपराधियों का पूर्ण विवरण दर्ज नही करते है,इसलिए सभी थाना प्रभारियों की यह जिम्मेवारी बनती है कि गिरफ्तारी उपरांत अपराधियों का पूर्ण विवरण दर्ज करवाना सुनिश्चित करें ।
ये भी पड़े – GCW Sirsa में हुई पोस्टर मेकिंग / नारा लेखन प्रतियोगिता
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जरनल परेड़ में शामिल सभी थाना प्रभारियों से कहा कि विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ों की धरपकड़ तेज करें तथा आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलें तथा समय समय पर चैक कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और महिला विरुद्ध अपराधों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें । पुलिस अधीक्षक विक्रातं भूषण ने इस अवसर पर मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि पीएम विंडो,सीएम विंडो व हरसमय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा कर सही समय पर जबाव भेजे तथा थाना में आए फरियादियों की फरियाद सुन कर शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाए ।
विज्ञापन- क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होने कहा कि थानों के सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आधुनिक टेक्नोलॉजी से अपने आप को पूरी तरह प्रशिक्षित रखें और उच्च अधिकारियों के निर्देशो की पालना करते हुए मांगे गए जबाव को निश्चित समय अवधि में भेजना सुनिश्चित करें । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें और अधिक से अधिक पुलिस चेकिंग व गश्त बढाई जाए ताकि वाहन चोरी की घटनाओं को रोका जा सके । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण (Vikrant Bhushan) ने जरनल परेड़ में शामिल पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो से कहा कि अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा तथा काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में नहीं होगी बर्दाश्त ।