मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही, आए दिन मणिपुर में कुछ न कुछ (Kuki Tribals) नया देखने को सुनने को मिल रहा हैं. इसी हिंसा के बीच सुप्रीम कोर्ट ने कुकी आदिवासियों को झटका दिया है। मणिपुर में कुकी आदिवासियों के लिए सेना की सुरक्षा की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।
कुकी आदिवासियों के लिए सुरक्षा की मांग
आपको बता दें कि अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक कुकी आदिवासियों के लिए सैन्य सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। NGO मणिपुर ट्राइबल फोरम ने सुरक्षा की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने पर साफ़ इंकार कर दिया हैं|
तीन जुलाई को होगी सुनवाई
जस्टिस सूर्यकांत और एम एम सुंदरेश की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि यह विशुद्ध रूप से कानून और व्यवस्था का मुद्दा है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां काम कर रही हैं (Kuki Tribals) और तत्काल सुनवाई के लिए याचिका का विरोध किया। शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तारीख तय की है।
NGO ने केंद्र और राज्य सरकार पर लगाया आरोप
मणिपुर ट्राइबल फोरम ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार और मणिपुर के मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से पूर्वोत्तर राज्य में कुकी आदिवासियों के खिलाफ एक सांप्रदायिक एजेंडा शुरू किया है। एनजीओ ने शीर्ष अदालत से केंद्र द्वारा दिए गए खोखले आश्वासनों पर भरोसा नहीं करने का आग्रह किया और कुकी आदिवासियों के लिए सेना की सुरक्षा मांगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मणिपुर में क्यों भड़की हिंसा की आग?
बता दें कि मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच एक महीने पहले भड़की हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है। मैतेई समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद तीन मई को पहली बार मणिपुर में झड़पें हुईं थी।
स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश जारी
इधर, केंद्र सरकार का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियां हालात पर नजर रख रही हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. लेकिन इसके बावजूद हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. (Kuki Tribals) इसी बीच कांग्रेस पार्टी के एक नेता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विदेशो की यात्रा कर रहे हैं लेकिन अब तक मणिपुर में चल रही हिंसा पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी|