आज सुप्रीम कोर्ट में भारत राष्ट्र समिति (BRS) एमएलसी के. कविता (BRS MLC Kavita) की याचिका पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट BRS नेता के. कविता की याचिका पर 3 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने के. कविता की याचिका को पहले से लंबित नलिनी चिदंबरम की याचिका के साथ जोड़ दिया है।
तीन सप्ताह बाद होगी मामले में सुनवाई
दिल्ली शराब नीति मामले में के. कविता ने अपनी याचिका में कहा है कि नियमों के अनुसार एक महिला को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जा सकता है और (BRS MLC Kavita) उससे पूछताछ उनके आवास पर होनी चाहिए। बता दें कि कविता ने दिल्ली के आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए ED दफ्तर बुलाने का विरोध किया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ED ने एमएलसी के. कविता से की थी पूछता
सुप्रीम कोर्ट ने तीन सप्ताह बाद सुनवाई के लिए मामला सूचीबद्ध किया है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में हाल ही में कई लोगों से पूछताछ की थी। (BRS MLC Kavita) इसमें बीआरएस एमएलसी के. कविता भी शामिल थी। फिलहाल अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन हफ्ते बाद होगी मामले पर सुनवाई|