आज यानी गुरूवार को कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम (Congress leader Rahul Gandhi) को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के मामले पर सूरत कोर्ट द्वारा सुनाया गया फैसला। इस मामले में अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार करते हुए दो साल की सजा सुनाई गई। हालांकि, इस मामले में उन्हें साथ के साथ जमानत भी मिल गई है। सुनवाई के दौरान राहुल गांधी सूरत अदालत में ही मौजूद थे। आपको बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ इस मामले पर मानहानि (Defamation) का मुकदमा दर्ज किया गया है। अदालत ने राहुल गांधी को IPC की धारा 499 और 500 के तहत दोषी करार दिया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा: राहुल गांधी
कोर्ट से बाहर आए वकील के अनुसार, जज ने राहुल से पूछा कि क्या वह कुछ कहना चाहते हैं। इस पर राहुल ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं, उन्होंने जानबूझकर कुछ नहीं कहा। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि राहुल की बातों से किसी का नुकसान नहीं हुआ है। (Congress leader Rahul Gandhi) वहीं, अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि राहुल गांधी सांसद हैं और अगर देश के कानून बनाने वाले ही देश के कानून को तोड़ेंगे तो समाज के लोगो को इससे क्या संदेश जायेगा? इसलिए राहुल को ज्यादा से ज्यादा सजा होनी चाहिए।
सत्य मेरा भगवान है: Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट से सजा मिलने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है। राहुल ने महात्मा गांधी की पंक्तियों को ट्वीट किया। राहुल ने लिखा, “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।” वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
क्या है मामला?
ये मामला 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले का है। आरोप है कि कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, “कैसे सभी चोरों का सरनेम मोदी है?”। (Congress leader Rahul Gandhi) उनके इस बयान के बाद भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि राहुल गांधी ने इस टिप्पणी से पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया।
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा
पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ सूरत में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। उनकी शिकायत पर सूरत शहर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एच एच वोरा के न्यायालय में लंबी सुनवाई चली। (Congress leader Rahul Gandhi) दोनों पक्षों की ओर से चली लंबी बहस गत शुक्रवार को पूरी हुई। फिलहाल अब इस मामले पर राहुल गांधी को जमानत भी मिल चुकी हैं|