दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) द्वारा एक बड़ा खुलासा किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका बचपन में उनके पिता ने कई बार यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने कहा कि वो मुझे पीटते थे और मैं बचने के लिए बेड के नीचे छिप जाती थी। स्वाति मालीवाल ने अपने अनुभव को व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि उनके पिता ने बचपन में उनका यौन उत्पीड़न किया था।
जापानी युवती के साथ बदसलूकी का मामला
जापानी युवती के साथ होली पर रंग लगाने के दौरान बदसलूकी के मामले में स्वाति मालीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुछ युवक एक जापानी महिला को होली का रंग लगा रहे थे। वह काफी असहज महसूस कर रही थी।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष @SwatiJaiHind ने कहा की मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते थे, इस पीड़ा से मेरी माँ, मेरे परिवार की वजह से बाहर आ सकी| pic.twitter.com/6KWeBxXtVc
— Priya singh (@priyarajputlive) March 11, 2023
आरोप लगाया कि युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। (Swati Maliwal) वह मदद के लिए चिल्ला रही थी, लेकिन आरोपी युवक रुके नहीं। दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर युवकों पर कार्रवाई की मांग की है। उन लोगों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने को कहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
स्वाति मालीवाल को हाई कोर्ट से राहत
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने राहत प्रदान कर दी। नियुक्तियों में अनियमितता के मामले में आरोप तय किए जाने के खिलाफ मालीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी की पीठ ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी।
पीठ ने कहा कि इस मामले में आर्थिक लाभ प्राप्त करने का अनिवार्य घटक शामिल नहीं हैं। साथ ही इसे लेकर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) से स्थिति रिपोर्ट तलब की है। (Swati Maliwal) जवाब देने के लिए उसे छह सप्ताह का समय दिया और मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को तय की है। फिलहाल स्वाति मालीवाल द्वारा जापानी लड़की के साथ बदसलूकी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं|