उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह के आदेशानुसार व स्वीप (Sweep) के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती के मार्गदर्शन में जिला में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रतिदिन विभिन्न जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्कूलों में मतदान थीम पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही शहर की सामाजिक संस्थाएं भी लोगों को मतदान के लिए जागरुक कर रही है। आमजन को मतदाता शपथ भी दिलवाई जा रही है तथा मतदाता जागरुकता प्रचार सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है। अब मतदाता जागरुकता अभियान का असर नजर आने लगा है, गांवों व शहरों की गलियों में मतदान का संदेश गूंज रहा है।
ये भी पड़े– रोजगार, महंगाई, विकास, किसान से हटा भाजपा (BJP) का ध्यान : कुमारी सैलजा
स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने अभियान के तहत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों, शहर के विभिन्न चौराहों पर आमजन, ऑटो रिक्शा चालकों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने आमजन को चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए मतदाता जागरुकता पेंपलेट भी वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने आमजन को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन एप व हेल्पलाइन नंबर 1950 की भी जानकारी दी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे आगामी 25 मई को अपने घरों से बाहर निकले और सुबह 7:00 से लेकर शाम के 6:00 बजे तक जब भी समय मिले मतदान करने अवश्य जाएं। उन्होंने कहा कि यदि आपको कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है तो नोटा का बटन दबाकर आप अपना वोट दे सकते है, लेकिन मतदान अवश्य करें।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि 25 मई को मतदान के दिन को पर्व के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि आपका हर वोट मजबूत लोकतंत्र के लिए बेहद कीमती है इसलिए मतदान अवश्य करें और सिरसा का अभियान-शत प्रतिशत मतदान के नारे को सफल बनाएं। उन्होंने सिरसा का अभियान-सौ प्रतिशत मतदान, न नशे से-न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से, अपना फर्ज निभाना है-वोट डालने जाना है आदि नारों से आमजन में मतदान के लिए जोश भरा। (Sweep)