हरियाणा के रेवाड़ी में जिला सचिवालय के पीछे स्थित हुडा मैदान में (Rewari) चल रहे लंदन ब्रिज मेले में रविवार देर शाम साढ़े सात बजे ज्वाइंट व्हील झूले का केबिन टूटकर 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस दुर्घटना में झूले में सवार एक महिला, उनकी बेटी व भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत प्रभाव से तीनों को नजदीक ही स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मेले को बंद कराया तथा आए हुए लोगों को वापस भेजा गया। तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। (Rewari) देर रात तक सेक्टर तीन चौकी पुलिस जांच में जुटी हुई थी। जिला सचिवालय किे पीछे स्थित हुडा मैदान में एक फरवरी से लंदन ब्रिज मेला चल रहा है। मेले में दर्जनों तरह के झूले लगे हुए हैं।
ये भी पड़े – रूस-यूक्रेन युद्ध अपने 354वें दिन में प्रवेश कर रहा है, आईए तो डालते हैं युद्ध की मुख्य घटनाओं पर एक नज़र|
बंद करके नहीं लगाए गए थे केबिन के हुक
रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण मेले में सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे हुए थे। (Rewari) देर शाम करीब साढ़े सात बजे गोल घूमकर ऊपर से नीचे आने वाले ज्वाइंट व्हील झूले में 100 के करीब लोग बैठे हुए थे। झूला जैसे ही ऊपर से नीचे की ओर आ रहा था तो 30 फीट की ऊंचाई से उसका एक कैबीन हुक में से निकलकर नीचे आ गिरा।
केबिन में बैठी हुई संघी का बास निवासी सीमा देवी, उनकी 12 साल की बेटी मुस्कान व 10 साल की भतीजी परी तीनों का सिर लोहे के केबिन में कई बार टकराया तथा तीनों नीचे गिरते ही लहुलुहान हो गए। झूला टूटते ही भगदड़ मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को नजदीक ही स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। (Rewari) बड़ी लापरवाही यह रही कि केबिन को जिस हुक में लटकाया गया था वह पूरी तरह से बंद नहीं था जिसके चलते ही झटका लगकर केबिन नीचे आ गिरा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया: भयावह था हादसा
झूले के ही दूसरे केबिन में बैठे ढालियावास निवासी राकेश ने बताया कि हादसा बेहद भयावह था। मेला आयोजकों ने पूरी तरह से लापरवाही बरती हुई थी जिसके कारण ही केबिन खुलकर नीचे गिरा। राकेश जाे केबिन टूटकर गिरा उसके नीचे वाले केबिन में थे जिसके कारण उनके भी दोनों हाथों में चोट आई है। (Rewari) वहीं अपनी मां और बहनों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद से ही सीमा का बेटा चिराग भी सदमे में है और बार-बार रो रहा है।
सेक्टर तीन चौकी के इंचार्ज शिवकुमार ने बताया कि झूले का केबिन टूटकर नीचे गिरने की सूचना के बाद मैं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा। (Rewari) एक महिला व दो बच्चियों को चोटें आई है जिनका उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मेला आयोजकों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।