नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022(T20 WC) के लिए चार खिलाड़ियों को स्टैंड बाय के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया के कंडीशन को देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने ये फैसला किया। जिन चार खिलाड़ियों को बतौर स्टैंड बाय टीम में रखा गया है उनमें तेज गेंदबाज दीपक चाहर, मो. शमी, स्पिनर रवि बिश्नोई और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मौजूद हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2022(T20 WC) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान सोमवार को कर दिया गया। मो. शमी को भी टीम में स्टैंड बाय के तौर पर आस्ट्रेलिया की तेज पिच को देखते हुए शामिल करने का फैसला किया गया। हालांकि शमी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला था। माना जा रहा है कि शमी आस्ट्रेलिया की पिच पर विरोधी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। वहीं दीपक चाहर को भी वर्ल्ड कप की कोर टीम में जगह नहीं दी गई। वो एशिया कप 2022 की टीम में भी स्टैंड बाय के तौर पर शामिल किए गए थे, लेकिन बाद में आवेश खान के टीम से बाहर होने के बाद उन्हें मुख्य टीम में शामिल कर लिया गया था।
भारतीय मुख्य टीम में कई स्पिनर जैसे कि अक्षर पटेल, युजवेंद्रा चहल, आर अश्विन शामिल हैं, लेकिन रवि बिश्नोई को स्टैंड बाय खिलाड़ियों में रखा गया है। रवि बिश्नोई को एशिया कप में कुच मैचों में मौका मिला था जिसमें उन्होंने प्रभावित किया था। वहीं मध्यक्र के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी इन चार खिलाड़ियों में शामिल किया गया। अब आइसीसी रूल के मुताबिक अगर कोर टीम से कोई खिलाड़ी बाहर होता है तो स्टैंड बाय खिलाड़ी उसे रिप्लेस कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2022(T20 WC) के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान) विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंड बाय- मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।