सिरसा, 20 मार्च। (सतीश बंसल) भारतीय एकता छात्र संगठन (Martyrs) व हरियाणा कला परिषद द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय पंचायत भवन में एक शाम-शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राजन मैहता ने की। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त व समाजसेवी राजन मैहता ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
परिषद सदस्यों द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त को पर्यावरण संरक्षण प्रतीक गमला भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि भारतीय एकता छात्र संगठन व हरियाणा कला परिषद ने जिस सोच के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया है, वह बेहद सराहनीय है। (Martyrs) उन्होंने कहा कि हमारे वीर शहीदों की शहादत की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमारे ज्ञात-अज्ञात शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए न जाने कितनी यातनाएं झेली है और हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
आज हम आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं जिसके तहत युवाओं को हमारे शहीदों के बलिदान की गौरव गाथा से रुबरु करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को अपनी ऊर्जा राष्ट्रहित में लगानी चाहिए। जिस प्रकार हमारे शहीदों ने एकजुट होकर देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करवाया, उसी प्रकार युवा पूरे संकल्प के साथ जिला सिरसा को नशे की बीमारी से मुक्त करवाएं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
युवा अपने साथियों को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए उन्हें नशा न करने के लिए प्रेरित करें और नशे से पीडि़त लोगों को समझाएं कि नशा एक बीमारी है जिसका इलाज संभव है। नशे से पीडि़त व्यक्ति को जिला प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे चिकित्सा शिविरों में जाने के लिए प्रोत्साहित करें। (Martyrs) कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया और हरियाणवी सिंगर बिंटू पाबड़ा व अंजली द्वारा देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई और उड़ान थियेटर ग्रुप द्वारा देशभक्ति नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ऐलावादी भारतीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिल, प्रवक्ता वीरेंद्र पेहवाल, सचिव आकाश चौहान, संजू, स्नेहा, गोविंद राणा, कुलदीप सुथार, गोपाल कायत, अजय चंडालिया, संदीप आदि मौजूद थे।