सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के आईजीसीएसई (दसवीं कक्षा) के छात्र आदेश तनेजा इन्सां (Taneja Insan) को कैम्ब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन की ओर से कैम्ब्रिज आईजीसीएसई हिंदी में पूरे इंडिया में टॉप करने पर ओ.सी.एल.ए. यानी आउटस्टैंडिंग कैम्ब्रिज लर्नर अवार्ड से सम्मानित किया गया। छात्र आदेश तनेजा इन्सां व सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसीपल अजय धमीजा इन्सां को यह अवॉर्ड बीते दिवस मुम्बई स्थित होटल ललित में कैम्ब्रिज इंटरनेशनल में दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय निदेशक महेश श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया।
ये भी पड़े– Ghaggar की जीपीएसएम लिंक फ्लडी नहर के निर्माण को लेकर डिप्टी सीएम से मिले किसान
इस अवसर पर उनके साथ उत्तर भारत की हेड प्राची मेहता व छात्र की पिता लवकेश तनेजा इन्सां भी मौजूद रहें। आदेश तनेजा इन्सां ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनके द्वारा पढ़ाई के लिए समय-समय पर दिए गए टिप्स को दिया है। वहीं आदेश तनेजा इन्सां की इस अद्भुत व अविस्मरणीय उपलब्धि से स्कूल का पूरा स्टाफ, विद्यार्थी व छात्र के परिजन प्रफुल्लित नजर आ रहे है और छात्र को शुभकामनाएं दे रहे हैं। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसीपल अजय धमीजा इन्सां ने बताया कि आदेश तनेजा इन्सां ने कैम्ब्रिज एग्जामिनेशन द्वारा ली गई परीक्षा में यह उपलब्धि हासिल की है। आदेश तनेजा इन्सां को ओ.सी.एल.ए. अवॉर्ड मिलना संस्थान के लिए गर्व की अनुभूति है और पूरा संस्थान उसको बधाई देने के साथ-साथ उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है।