मैं अक्सर लोगों को अपनी फैमिली के साथ स्कूटर पर जाते देखता था। स्कूटर पर बच्चे अपने पिता- माता के बीच सैंडविच की तरह बैठे दिखते थे। यहीं से मुझे कार बनाने की प्रेरणा मिली।” ये सोच उस शख्स की है, जिसने देश को लखटकिया कार का सपना दिखाया और NANO के जरिए इसको साकार भी किया। यह सपना सच तो हुआ लेकिन इसे सफलता नहीं मिल सकी। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने भारतीय मिडल क्लास फॅमिली की इस कार का सपना देखा था. जो ज्यादा समय तक चल नहीं पाया। साल 2008 के ऑटो एक्सपो में रतन टाटा ने पहली बार TATA Nano की झलक दुनिया को दिखाई थी। साल 2009 में टाटा मोटर्स कंपनी की टाटा नैनो सड़कों पर दिखने लगी। इस कार की कीमत एक लाख रुपये रखी गई थी। यह हर तरफ लखटकिया और गरीबों की कार के तौर पर पहचान बनाने लगी, लेकिन यह कार वह प्रदर्शन नहीं दिखा पायी जिसके लिए इस कार को लॉन्च किया गया था. और कुछ साल में यह कार मार्केट से गायब होने लगी. कार की डिमांड कम होते देख कंपनी को इस कार का प्रोडक्शन कम करना पड़ा, जिसका नतीजा यह निकला की BS-IV उत्सर्जन मानदंड लागू होने के बाद नैनो कार को बंद करने का फैसला किया गया। (Automobile Sector)
इंस्टाग्राम पोस्ट में रतन टाटा ने नैनो को लेकर किस्सा किया साझा
Ratan टाटा ने मिडिल क्लास लोगो के लिए देखा था सपना 86th जन्म दिन के पहले फिर पूरा होने जा रहा है. बीते दिनों अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में रतन टाटा ने नैनो को लेकर किस्सा साझा किया था। रतन टाटा ने बताया की – मैं डूडल बनाते हुए अकसर सोचता था कि बाइक ही सुरक्षित हो जाए तो सही रहेगा। ऐसा सोचते-सोचते मैंने एक कार का डूडल बनाया, जो एक बग्गी जैसा दिखता था। इसके बाद मुझे कार बनाने का आइडिया आया और फिर आम लोगों के लिए TATA Nano लेकर आए। यह कार हमारे आम लोगों के लिए थी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मिडिल क्लास और गरीब लोगो के लिए रतन टाटा ने देखा था ये Mini SUV TATA Nano का सपना अब हुआ पूरा, अब आप Alto से भी कम कीमत में TATA Nano को अपने घर ले जा सकते है. हालांकि, रतन टाटा का यह सपना सच होकर भी बुरी तरह बिखर गया। टाटा नैनो के नाकाम होने की वजह इसके टैग को माना गया। तमाम एक्सपर्ट यह मानते हैं कि लोगों ने गरीबों की कार के टैग या लखटकिया कार के नाम को हीन भावना से जोड़ कर देखा था जिसके चलते यह कार मार्किट में ज्यादा समय तक टिक नहीं पायी,यही वजह है कि नैनो कार फ्लॉप हो गई। अब देखना यह है की लॉन्च होने के बाद टाटा नैनो के इस नए एडिशन को लोग कितना पसंद करते है और यह कार मार्किट में क्या प्रदर्शन दिखाएगी| (Automobile Sector)