सिरसा। (सतीश बंसल) भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ के (District Red Cross Society) निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मंगलवार को 14 मार्च को मारुति मंदिर रानियां रोड सिरसा में टीबी स्क्रीनिंग/हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन उप सिविल सर्जन (टीबी) डा. संजमप्रीत ने किया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि उक्त शिविर में टीबी रोग की जांच, बलगम की जांच, रक्त के टेस्ट, शुगर की जांच, टीबी एक्स-रे, एचबी टेस्टिंग, टीबी सैंपल कलेक्शन आदि से संबंधित रोगियों की जांच की गई। शिविर में कुल 125 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई तथा रोगियों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
ये भी पड़े – फर्जी हस्ताक्षर लोन मामले में बैंक से रिकॉर्ड तलब, जिम्मेवार अधिकारी पर होगी कार्रवाई : जेपी दलाल
शिविर में आने वाले लोगों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा पोषक आहार की किट का भी वितरण किया गया। रेडक्रॉस के सचिव ने बताया (District Red Cross Society) कि निक्षय मित्र बनने वाला व्यक्ति या संस्था कम से कम एक वर्ष के लिए और अधिक से अधिक तीन वर्ष के लिए किसी गांव, वार्ड, पंचायत, ब्लॉक या जिले के किसी टीबी रोगी/रोगियों को गोद लेकर उन्हें भोजन, पोषण, आजीविका के स्तर पर जरूरी मदद उपलब्ध करवा सकते हैं।
इस अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से 11 समाजसेवी जिनमें सुखपाल, नीरज सहगल, राकेश कुमार, श्रवण कुमार, डा. धूप सिंह, बेगराज डूडी, राजबीर सिंह, कैलाश चंद, वजीर सिंह, लाल बहादुर व पवन कुमार शामिल हैं (District Red Cross Society) द्वारा 11 टीबी पीड़ितों को गोद लिया गया तथा टी.बी.पीड़ितों को आवश्यक किट भी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार के शिविर में वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने की शपथ दिलवाई गई तथा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के 20 स्टाफ कर्मी जिसमें मैडीकल ऑफिसर डा. चक्षु, फार्मासिस्ट योगेश कुमार, लैब टैक्नीशियन हवा सिंह, एएनएम सावित्री व पुष्प किरण, डीपीसी विपिन कुमार, पीपीएम राजेश कुमार, एसटीएस राकेश कुमार तथा टीबी हैल्थ विजिटर संजय कुमार, बंटी देवी व भारती देवी तथा आशा वर्कर सोनिया, सिमरन व सुंमन तथा शिवा द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। (District Red Cross Society) इसके अतिरिक्त इस शिविर में टीबी प्रोजेक्ट में नियुक्त स्वयंसेवकों कमल कुमार, मोनिका व दीना तथा रेडक्रॉस के सहायक पवन राणा व राहुल अरोड़ा तथा नरेश कुमार, सुभाष चंद्र व बानो द्वारा भी सेवाएं प्रदान की गई।