सिरसा। (सतीश बंसल) अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के (Teachers) आह्वान पर स्थानीय कंगनपुर रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों ने ट्रांसफर पॉलिसी में विसंगतियों को लेकर रोष जाहिर करते हुए काली पट्टी बांधकर अपना शैक्षणिक कार्य किया। उक्त वक्तव्य अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ गुरुग्राम मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कालडा ने कहते हुए बताया कि संघ द्वारा ट्रांसफर पॉलिसी में विसंगतियों को लेकर कई बार विभाग को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन विभाग द्वारा इस और अभी तक कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है।
ये भी पड़े – बाढ़ पीडि़तों को मुहैया करवाई जाएगी हर संभव सहायता: संतोष बैनीवाल
अपनी मांगों को रखते हुए उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति से कम से कम 3 वर्ष पहले शिक्षकों को अपने चयन के विद्यालय में कार्य करने का मौका दिया जाए । पति- पत्नी को एक ही कार्यस्थल पर रखा जाए व लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए जनप्रतिनिधियों को कहीं स्थानांतरण के प्रावधान को रोका जाए । कालडा ने बताया कि इसी रोष स्वरूप केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 के शिक्षकों व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य को सुचारु रुप से करवाया ताकि बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित न हो।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
संघ ने मांग की है कि ट्रांसफर पालिसी में आई विसंगतियों को विभाग (Teachers) द्वारा जल्द से जल्द दूर किया जाए ताकि शिक्षकों को राहत मिल सके और वह बिना मानसिक परेशानी के अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें। इस अवसर पर शिक्षक संदीप कुमार, मंजु रानी, चन्द्रगुप्त, टीना व संजय किरमारा सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।