नई दिल्ली। केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान जिम्बाब्वे(Zimbabwe) को हरारे में 5 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम के लिए ये जीत बेहद खास बन गई क्योंकि टीम इंडिया ने इस जीत के बाद पाकिस्तान के रिकार्ड को तोड़कर एक ही मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई।
भारत ने तोड़ा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बड़ा रिकार्ड
हरारे में मेजबान जिम्बाब्वे(Zimbabwe) को 5 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ दिया जो लंबे वक्त से उनके नाम पर दर्ज था। भारत की हरारे में ये लगातार 11वीं जीत थी और इसके बाद भारतीय टीम एक ही मैदान पर वनडे क्रिकेट में लगातार 11 मैच जीतने वाली वर्ल्ड की पहली टीम बन गई। हरारे में भारतीय टीम की जीत का सिलसिल साल 2013 में शुरू हुआ था जो अब तक जारी है। साल 2013 में भारतीय टीम ने एम एस धौनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे को हरारे में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था और उसके बाद से टीम इंडिया इस मैदान पर इस टीम के खिलाफ वनडे मैचों में लगातार जीत दर्ज कर रही है।
वहीं पाकिस्तान ने साल 1990 में एक ही मैदान पर लगातार 10 वनडे मैच जीतने का रिकार्ड शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर बनाया था। अब भारत ने पाकिस्तान के इस 32 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया है। वहीं एक ही मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने के मामले में वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर है और इस टीम ने गाबा में 1992 से 2001 के बीच लगातार 9 वनडे मैच जीते थे। आपको बता दें कि भारतीय टीम को जिम्बाब्वे ने दूसरे वनडे मैच में जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य मिला था जिसे भारतीय टीम ने 25.4 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाते हुए आसानी से हासिल कर लिया। संजू सैमसन को इस मैच में नाबाद 43 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया।