सिरसा। (सतीश बंसल) मंडियों में किसानों को आने वाली समस्याओं को लेकर (Rashtriya Kisan Manch) राष्ट्रीय किसान मंच की टीम ने प्रदेशाध्यक्ष लक्खा सिंह अलीकां की अध्यक्षता में एक ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष लक्खा सिंह ने बताया कि फसली सीजन शुरू हो रहा है, लेकिन अभी तक मंडियों में किसानों को लेकर व्यवस्था चाक-चौबंद नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि हर बार किसानों को मंडियों में फसली सीजन के दौरान पेयजल किल्लत, सफाई व अन्य समस्याओं से गुजरना पड़ता है।
ये भी पड़े – विधानसभा घेराव में लाखों लोग बढ़-चढ़कर लेंगे भाग: संतोष बैनीवाल
व्यवस्थाएं न होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लक्खा सिंह ने बताया कि मंडियों में सड़कों, सफाई व्यवस्था, उठान की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था काफी सालों से है, जिसका कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। (Rashtriya Kisan Manch) वहीं उन्होंने उठान के समय आढ़तियों से लिए जाने वाजे अतिरिक्त चार्ज के बारे में भी उपायुक्त को अवगत करवाया। जिला उपायुक्त ने मंच प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि फसली सीजन में किसानों कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर सभी हलकों के प्रधान रानियां से प्रिंस, दलजीत सिंह, जगराज सिंह हरीपुरा, हरजिंद्र सिंह नानूआना उपाध्यक्ष, सिरसा से प्रधान प्रकाश सिंह, (Rashtriya Kisan Manch) आजाद सिंह जाखड़ उपप्रधान, बलवंत सिंह केवल जिलाध्यक्ष, दर्शन सिंह, हरजिंद्र सिंह ऐलनाबाद, कालांवाली से मोहन सिंह पक्का, ऐलनाबाद से हरविंद्र सिंह, डबवाली से सुरचेत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे|