क्रिकेट संघ जिला सिरमौर ने आगामी 20 फरवरी से होने जा रही (Sirmour) राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिले की वरिष्ठ टीम का चयन कर लिया है। गौर हो कि रविवार को जिला के कोलर स्थित खेल मैदान में इस बाबत ट्रायल लिय गए। यह वरिष्ठ टीम जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगी। जिसमें कुल 26 खिलाड़ियों का चयन किया गया। अध्यक्ष सिरमौर क्रिकेट संघ अतर सिंह नेगी ने बताया कि चयनकर्ता मोहन प्रकाश शर्मा, सुभाष चौधरी, वीरेंद्र पाल शर्मा और अहसान अहमद ने ट्रायल लिये। चयनित खिलाड़ियों का कैंप कोलर में 8 फरवरी से शुरू होगा।
ये भी पड़े – एक बार फिर भारत सरकार ने चीन को दिया बड़ा झटका, एक साथ किए 232 मोबाइल ऐप्स ब्लॉक|
ये खिलाड़ी हुए सिलेक्ट:
चयनित खिलाडियों में गुरविन्द्र सिंह (कप्तान)
विवेक कुमार विकेट कीपर, वैभव शर्मा, सुकेश, अंकुश धारीवाल, (Sirmour) गौरव पुंडीर, रोहित ठाकुर, शिवचरण, अक्षय शर्मा, अरब अग्रवाल, दिनेश चन्द्र, दिक्षित, प्रशान्त तोमर, शुभम, दानिश मोहम्मद, भानुप्रताप, अचल देव, अनिल ठाकुर, हार्दिक जिन्दल, रोहित कोलिश, शफत मिर्जा, अभिषेक ठाकुर, आर्यन भारद्वाज, अक्षित कंवर, तनुज, प्रणव राणा, साहिल और नाहिद अली शामिल है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?