सिरसा ((सतीश बंसल) ) हुड्डा सेक्टर 20 के पार्क नंबर 13 में महिलायों द्वारा हरियाली तीज (Teej) पर्व उत्साहपूर्ण मनाया गया जोकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ऑर्गेनाइजर सुमन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस तीज पर्व में 70 के करीब महिलायों ने हिस्सा लिया और इस हरियाली तीज पर्व के अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर दिव्या मिसेज इंडिया 2019 एवं अदाकारा कंचन कटारिया ने शिरकत की । इस मौके पर विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए गए जिसमे महिलायों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
ये भी पड़े –अंजू खुराना को मिसेज तीज (Teej) व हर्षा बंसल को मिस तीज का खिताब मिला
इस मौके पर कंचन कटारिया ने महिलायों को तीज (Teej) पर्व की बधाई देते हुए कहा कि तीज पर्व हरियाणवी संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला एक प्रमुख त्यौहार है यह महिलायों के उमंग एवं उल्लास से भरा होता है और एक दूसरे के मिलन का भी प्रतीक है । महिलायों ने इस मौके पर पींग झूलकर उत्सव का आनंद उठाया और महिलायों द्वारा विभिन प्रतियोग्ताएं भी आयोजित की गई जिसमे रैंप वाक , सेल्फ इंट्रोडक्शन एवं डांस आदि प्रतियोग्ताएं करवाई गई जिसमे प्रथम स्थान पर सोनिया चौहान और दूसरे स्थान पर सुनीता मेहता विंनर रही । जिन्हे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?