सतलुज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ब्रह्माण्ड एड्युटेनमेन्ट के अमन मित्तल द्वारा खगोल विज्ञान कार्यशाला टेलीस्कोपिक मून वॉच (Telescopic Moon Watch) प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों और अध्यापकों में चांद व ग्रहों का लाइव प्रदर्शन देखने के लिए आश्चर्य -जनक उत्साह दिखाई दिया।
ये भी पड़े– 27 नवंबर को ट्रस्ट करवाएगा जरूरतमंद कन्याओं की शादी: परषोतम गोयल (Parshotam Goyal)
इसके अंतर्गत बच्चों को टेलीस्कोपिक द्वारा सौरमण्डल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति के अन्तर्गत बच्चों को ४ व ६ चदं्रमा के उपग्रह दिखाई दिए और नक्षत्रों की जानकारी भी मिली। इसमें बच्चों को अलग -अलग ग्रहों पर उनका भार बताया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस कार्यशाला का उद्देश्य स्कूल के बच्चों को खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान की शिक्षा उपलब्ध कराना था। इस प्रयोगशाला द्वारा बच्चों ने गलतियों से सीखने और अभ्यास के बीच के अंतराल को समझा। बच्चों का सीखने का यह कौशल उत्तम श्रेणी का था। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के निदेशक श्री नवजीत सिंह सरकारीया व श्रीमति रीतिका सरकारीया उपस्थित रहीं। (Telescopic Moon Watch)