पूर्वी दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कालोनी की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने (Friends Colony) की जानकारी सामने आई है। इलाके में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली फ्रेंड्स कालोनी मे चल रही एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई है। अभी इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पड़े – केरल में साक्षरता कर्मचारी को सैलरी न मिलने पर उठाया सुसाइड करने का कदम, दी अपनी जान|
पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग
फ्रेंड्स कालोनी में आग लगने की घटना से पहले करोल बाग स्थित PNB बैंक में आग लगने की जानकारी समाचार एजेंसी ANI ने दी है। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, (Friends Colony) पीएनबी बैंक में शनिवार सुबह करीब पांच बजे आग लगने की घटना सामने आई,जिसके बाद दमकल की 16 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस घटना में अभी तक कोई भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। बैंक में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ट्रांसपोर्ट नगर की झुग्गियों में लगी आग
वहीं, गुरुवार देर रात पंजाबी बाग के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित झुग्गियों में रात करीब डेढ़ बजे भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही (Friends Colony) दमकल अधिकारियों ने 11 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर सुबह करीब 5:00 बजे काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
दिल्ली अग्निशमन सेवा के उप-विभागीय अधिकारी बत्ती लाल मीणा ने कहा, “ट्रांसपोर्ट नगर की लगभग 100 झुग्गियों में आग लगने की सूचना लगभग 1.30 बजे मिली, (Friends Colony) जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग पर बाद में काबू पा लिया गया।” फिलहाल फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं साथ ही राहत की बात यह भी हैं की इस भीषण आग में किसी भी तरह का जानी खतरा नहीं हुआ|