राजस्थान के अलवर के बानसूर में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा हैं. शहर के व्यापारी एवं बानसूर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल की दुकान पर मंगलवार शाम को कुछ बदमाशों ने आकर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश दुकान पर एक लेटर छोड़कर गए हैं जिसमें 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है. पत्र में फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. फायरिंग की पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. इस घटना के बाद वहां पर बड़ी संख्या में व्यापारियों ने इकठ्ठा होकर घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई है. फायरिंग की घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है| (Alwar)
बदमाशों के द्वारा रंगदारी के लिए जो लेटर दिया गया है उसमें 50 लाख रुपये की मांग के अलावा बदमाशों ने अपने आप को हरियाणा जेल में बंद एमपी मांजरा और प्रदीप गहली की गैंग के सदस्य होने का दावा किया है. बदमाशों का कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं की गई तो घर में कोई सदस्य नहीं बचेगा. हम एमपी माजरा और प्रदीप गहली गैंग के सदस्य हैं. अगर मांग को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे|
ये भी पड़े – उत्तरप्रदेश में 5 वर्षीय मासूम बच्ची से दरिंदगी, हैवानो ने गैंगरेप के बाद मरा समझ दफनाया मिटटी में…..
बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश
मंगलवार की शाम करीब 8 बजे चार बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए और दुकान के काउंटर पर 50 लाख रुपये की रंगदारी की चिठ्ठी रखकर चले गए. घटना की सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर सवार चार बदमाश दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक नकाबपोश बदमाश बाइक से उतरकार सीधा दुकान में जाता है और बिना कुछ कहे चिठ्ठी रखकर वापस आ जाता है. उसके बाद उसने अपनी पिस्टल निकाली और फायर कर दिया. फायरिंग होते ही बाजार में अफरा- तफरी मच गई| (Alwar)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बानसूर थाना प्रभारी हेमराज गुर्जर ने बताया कि मंगलवार की शाम कुछ नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी महावीर प्रसाद अग्रवाल की दुकान पर फायरिंग की और 50 लाख की फिरौती मांगी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर रही है. पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को ढ़ूंढ़ने के लिए 2 टीमें लगाई हैं. हालांकि, पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैं| (Alwar)