देश में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए NIA की छापेमारी (IED Blast) जारी हैं, लेकिन इसी बीच जम्मू-कश्मीर में IED ब्लास्ट हुआ है। यह ब्लास्ट राजौरी के ढांगरी में हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस ब्लास्ट में तीन लोग घायल हुए हैं। जिनमें एक बच्ची की मौत हो गई है।
आतंकियों ने इसी जगह किया था नरसंहार
आपको बता दें कि IED ब्लास्ट जिस जगह पर हुआ है, (IED Blast) बीती रात उसी जगह आतंकियों ने चार हिंदुओं की हत्या को अंजाम दिया था। आशंका है कि आतंकियों ने घटना को अंजाम देने के बाद विस्फोट वाली जगह पर IED लगाई होगी।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा की
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा कहा गया कि कायराना हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक (IED Blast) के निकटतम संबंधी को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ढांगरी गांव पहुंच गए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की।
#UPDATE | J&K: A blast occurred near the house of victim of yesterday's firing incident in Rajouri's Upper Dangri village. One child has succumbed to injuries. Five person injured, one critical. Another suspected IED was spotted which is being cleared: ADGP Mukesh Singh https://t.co/PSAZIP5GId
— ANI (@ANI) January 2, 2023
कुछ देर पहले ढांगरी चौक पर हुआ था प्रदर्शन
ब्लास्ट से कुछ देर पहले ढांगरी चौक पर प्रदर्शन हुआ था। इसके (IED Blast) कुछ देर बाद ही ये ब्लास्ट हो गया। फिलहाल मौके पर सुरक्षा बल मौजूद हैं।
राजौरी बंद का किया था एलान
आपको बता दें कि कल इसी गांव में आतंकियों ने चार नागरिकों की (IED Blast) हत्या कर दी थी। ढांगरी गांव में हिंदू परिवारों को निशाना बनाने के विरोध में आज राजौरी बंद का एलान किया गया था। पता चला है कि ब्लास्ट से पहले विरोध प्रदर्शन भी हुआ था।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
श्रीनगर में सीआरपीएफ वाहन पर ग्रेनेड से हमला
वहीं, श्रीनगर में रविवार रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक (IED Blast) वाहन को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया गया है। घटना श्रीनगर के एमके चौक की है। हालांकि, ग्रेनेड का निशाना चूक गया और एक स्थानीय लड़के को चोटें आई है।
स्थानीय नागरिक हुआ घायल
श्रीनगर पुलिस ने कहा एमके चौक के एक भीड़भाड़ वाले इलाके (IED Blast) में सीआरपीएफ के एक वाहन पर ग्रेनेड फेंकने का प्रयास किया गया था, लेकिन ये हमला चूक गया और स्थानीय लड़के को मामूली चोट आई है। पुलिस ने कहा कि अपराधी को पकड़ने के लिए क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया है और आतंकियों की तलाश जारी हैं| पुलिस द्वारा आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जाएगा|