पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह के नेतृत्व में जिला डबवाली में सिलिंग प्लान (Sealing Plan) अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत जिला डबवाली पुलिस की टीमें पूरी तरह चौकस व सतर्क नजर आई तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही । सिलिंग प्लान का उद्देश्य जनता में पुलिस के प्रति सुरक्षा की भावना व और अधिक विश्वास पैदा करना तथा अपराध व अपराधियों व गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना है, ताकि भविष्य में अपराधों की पुनरावृति न होने पाए । इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने चौक- चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से नाकाबन्दी,चैकिंग तथा भीड़-भाड वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर अपराधियों के नापाक इरादों पर पानी फेरना ।
ये भी पड़े – स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चुनावी साक्षरता क्लब (Literacy Club) द्वारा कैंप का आयोजन
इस अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है, ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें । इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और जिले के सभी चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस टीम मुस्तैद नजर आई। । पुलिस का काम केवल अपराधों पर रोक लगाना नहीं बल्कि जनता के साथ मधुर सम्बंध रखते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना भी है । इस अभियान के तहत सभी थाना एंव चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त व नाकाबन्दी की । इस अभियान में सभी थाना/चौकी में मौजूद ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किये गये । महिला पुलिस कर्मियों को भी गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किया गया है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
करीब 4 घण्टें चले अभियान के दौरान सभी राइडर/पीसीआर निरंतर गश्त में रहे । सभी राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने एरिया में गश्त व चैकिंग की है । पुलिस द्वारा डबवाली के भीड़-भाड़ वाले बाजार , कालांवाली , बडागुढा व सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया । पुलिस की अलग-अलग टीमों ने नाकाबन्दी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई है। हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान “सिलिंग प्लान” (Sealing Plan) के दौरान डबवाली पुलिस के लगभग पुलिस अधिकारी व जवान गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग में मौजूद रहे है। डबवाली पुलिस द्वारा लोगो की सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे है । पीसीआर,राइडर निरंतर गश्त कर रही है । सभी प्रभारी थाना व चौकी अपने-अपने एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है । पुलिस आमजन से भी सहयोग की अपील करती है ।