बदायूं: वजीरगंज के पेपल गांव में अपहृत युवक का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस(police) पर हमला कर दिया है। इसमें थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पेपल निवासी जयपाल सिंह का पुत्र सुखवीर 25 जुलाई को घर से खेत पर गया था। लौट कर घर नहीं आया तो स्वजन ने तलाश करने के बाद थाने में सूचना दी।
पुलिस ने पहले गुमशुदगी दर्ज की थी बाद अपहरण की धाराओं में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था। स्वजन युवक की बरामदगी में पुलिस(police) पर लापरवाही का आरोप लगाते रहे।
शनिवार को उसका शव गांव के जंगल में मिला तो गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस(police) पर पथराव कर दिया। घटना में एसओ प्रकाश सिंह, सिपाही पुष्पेंद्र कुमार, हितेश प्रेमी, रोहित व अखिलेश घायल हुए हैं। पुलिस की सरकारी जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
मृतक के भाई ने चार लोगों पर लिखवाया था अपहरण का मुकदमा
मृतक के भाई सुनील कुमार ने 28 जुलाई को बरखेड़ा गांव निवासी कोमिल, रामपाल, कल्लू उर्फ कल्यान और कोमिल की पत्नी सुखदेई पर अपहरण का मुकदमा लिखवाया था। स्वजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस युवक तलाश करने में लापरवाही बरतती रही, जिससे उसकी हत्या हो गई।
buy cheap isotretinoin – dexamethasone generic zyvox buy online