कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि आज पूरे देश में इंडिया गठबंधन की धूम है और पूरे देश में आगामी 4 जून को भारत भाजपामुक्त (BJP Free) हो जाएगा। वे शुक्रवार को अपने विधानसभा कालांवाली क्षेत्र के छतरियां, रघुआना, दौलतपुरा खेड़ा, आनंदगढ़, रोहिड़ांवाली, ख्योवाली, चकेरियां, जलालआना, कालांवाली, देसूमलकाना, कालांवाली शहर में आयोजित विभिन्न ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में लोग भाजपा के कुशासन से बुरी तरह से दुखी हैं और इससे छुटकारा चाहते हैं। इसके विकल्प के रूप में केवल कांग्रेस ही है जो सभी वर्गों के उत्थान और विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है।
ये भी पड़े– बूथों को मजबूत बनाने निकले भाजपा (BJP) नेता भूपेश मेहता
विधायक शीशपाल केहरवाला ने ग्रामीणों से आगामी 25 मई को कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के पक्ष में भारी मतदान कर उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव आनंदगढ़, दौलतपुरखेड़ा व रघुआना में इनेलो, जेजेपी के अनेक लोगों ने अपनी पार्टी छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। विधायक शीशपाल केहरवाला ने अन्य दलों से कांग्रेस में शामिल हुए सभी लोगों को कांग्रेस की पट्टिका पहनाकर उनका कांग्रेस में स्वागत किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दौरान उनके जनसंपर्क अभियान में सोहन सिंह थिराज, मंदीप सिंह लकड़ांवाली, अवतार सिंह चेयरमैन, पोहला सिंह झोरडऱोही, पाला सिंह सेक्रेटरी, पंच रविंद्र फग्गु, मनप्रीत भंगु, जर्मन भंगु, हरपाल पटवारी फग्गु, सुखविंद्र सिंह बीरूवालागुढा, सतविंद्र सिंह तिलोकेवाला, सुखजीत कुरंगावाली, जगदीप कुरंगावाली, भगवंत झोरडऱोही, दर्शन मान, प्रवीण बड़ागुढ़ा, राजीव केहरवाला, विरेंद्र नढा सहारणी, गुरशरण देसूखुर्द, सुभाष सिंगाठिया सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। (BJP Free)