ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ मनमोहन सिटी सब यूनिट प्रधान व अजय पासी इंडस्ट्रियल सब यूनिट प्रधान की अध्यक्षता में कर्मचारियों (Employees) की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सिटी सब डिवीजन और इंडस्ट्रियल एसडीओ को गाडिय़ों को लेकर नोटिस दिया गया है, बहुत बार अधिकारियों को इन तमाम मांगों को लेकर अवगत कराया गया है, जिस कारण मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
ये भी पड़े– नवनियुक्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों (Officials) को सौंपे नियुक्ति पत्र
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें रिकवरी टीडीसीओ -पीडीसीओ बिजली चोरी पकडऩे के लिए सामान ढोने के लिए आने जाने के लिए कोई साधन नहीं है, लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन ने तीन-चार महीने पहले सिटी एक्सईएन सिरसा के समक्ष गाडिय़ों व अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। समस्याओं का हल भी हो गया, कुछ ही दिनों के बाद गाडिय़ों को हटा दिया गया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
29 जुलाई 2024 तक इन समस्याओं का हल ना किया गया तो 30 जुलाई को अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। यह समस्या पूरे जिले की है और सभी अधिकारियों से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द गाडिय़ों का प्रबंध करवाया जाए। इस दौरान अशांति भंग होती है तो अधिकारी जिम्मेवार होंगे। इस मौके पर सिटी यूनिट प्रधान मीत चंद, एसकेएस ब्लॉक प्रधान रोहताश शर्मा, सिटी सब यूनिट प्रधान मनमोहन, इंडस्ट्रियल सब यूनिट प्रधान अजय पासी, राजेश शर्मा, रिशव खेड़ा, वेद प्रकाश, दलीप चंद, संदीप, गुरदीप, दीपक सैन, दीपक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। (Employees)