सिरसा। (सतीश बंसल) मिशन बुनियाद, हरियाणा सरकार स्कूल (Mission Buniyaad) शिक्षा विभाग एवं विकल्प फाउंडेशन के द्वारा की गई एक उत्कृष्ट पहल है । शिक्षा विभाग द्वारा मिशन बुनियाद के 2023-25 बैच के ओरिएंटेशन प्रोग्राम व लेवल 3 की परीक्षा का आयोजन शुक्रवार 2 जून को विवेकानंद बाल मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में आयोजित किया जायेगा।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 1st June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 1 जून 2023
बुनियाद के जिला नोडल अधिकारी डा. मुकेश कुमार ने बताया कि दिनांक 10 फरवरी 2023 को दोपहर 1 से 3 बजे तक सिरसा जिला के 14 परीक्षा केन्द्रों पर मिशन बुनियाद के लेवल 1 की प्रवेश परीक्षा हुई। जिसमें 4669 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी स 1612 विद्यार्थियों ने लेवल 1 की परीक्षा उतीर्ण की। इसके बाद 1612 विद्यार्थियों ने 22 फरवरी 2023 को लेवल 2 की परीक्षा में भाग लिया और 332 विद्यार्थियों ने लेवल 2 की परीक्षा उतीर्ण की। अब 2 जून 2023 को लेवल 3 की परीक्षा में 332 विद्यार्थी शामिल होंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कोट्स:-मिशन बुनियाद, हरियाणा सरकार स्कूल शिक्षा विभाग एवं विकल्प फाउंडेशन के (Mission Buniyaad) द्वारा की गई एक उत्कृष्ट पहल है। इसका उद्देश्य भविष्य में सरकारी स्कूलों को आगे बढऩा और उन्हें नयी उंचाइयों तक पहुंचना है, जिसे छात्रों की नींव तैयार करके पूरा किया जा सकता है। आत्म प्रकाश मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा।