पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Fake Currency) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 गुरपाल सिंह नें नकली करंसी के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रभजोत उर्फ गोलू वासी पुत्र वासी गांव सलेमपुर बालिया मेहमावालिया पटियाला हाल किराएदार करनाल कालौनी बराडा अम्बाला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Panchkula : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीनें वालों पर विशेष निगरानी|
जानकारी के मुताबिक मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया शाखा सेक्टर 16 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी मुस्तकीम नें दिनांक 17.01.2023 को बैंक ऑफ इंडिया की कैश डिपोजिट मशीन में पैसे जमा करवाये थे। जिन पैसो के बीच में उपरोक्त आरोपी नें नकली करंसी के 500 -500 नोट भी साथ लगा दिये थे जो मशीन में जमा हो गये जिसके बाद पता चला कि पैसों में कुछ नोट नकली है जिस नकली करंसी बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 489-बी के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मुख्य आरोपी को आज दिनांक 17.06.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 गुरपाल सिंह नें बताया कि उपरोक्त प्रभजोत उर्फ गोलू नें अपनें साथी मुस्तकीम सालमनी के साथ दिनांक 16.02.2023 को टोल प्लाजा जगाधरी के पास से अवैध जाली करंसी 500/500 तथा 100/100 सहित कुल 8.5 लाख रुपये की करंसी के साथ पकडा गया था (Fake Currency) जिस आरोपी के खिलाफ थाना छप्पर यमुनानगर में अभियोग सख्या 55 दिनांक 16.02.2023 धारा भा.द.स. 489-ए,बी,सी,120 बी थाना छप्पर दर्ज किया गया है इसके अलावा बताया कि उपरोक्त आरोपी अपनें साथी के साथ मिलकर यमुनानगर में होटल लीज पर लेकर वहां पर नकली नोट बनानें का काम करते थे जिस आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी का 1 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपी को गिरप्तार किया जा सके।