गोरखपुर। हरपुर-बुदहट के रघुनाथपुर गांव की प्रधान दुर्गावती देवी से परफार्मेंस ग्रांट में मिले 8.62 करोड़ रुपये में 90 लाख रुपये रंगदारी मांगी जा रही थी। पूर्व प्रधान अपने कार्यकाल में शासन से रुपये आवंटित होने का दावा कर रहे थे। पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
रुपये न मिलने पर जिला बदर किए गए बदमाश को तीन लाख रुपये में हत्या करने की सुपारी दे दी। आरोपित को सोमवार सुबह असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व प्रधान समेत वारदात शामिल रहे अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है। गोली लगने से घायल ग्राम प्रधान की स्थिति खतरे से बाहर है।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि रविवार की शाम 6.30 बजे दरवाजे पर बैठी रघुनाथपुर गांव की प्रधान दुर्गावती देवी को बाइक सवार बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी थी। वारदात के बाद आरोपित असलहा लहराते हुए फरार हो गए। प्रधान के पुत्र मिथिलेश ने पूर्व प्रधान राजेश शुक्ल उर्फ पप्पू उनके बेटे राहुल, अनंतपुर गांव के रहने वाले बदमाश संजय उर्फ संजू यादव व दो अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने और हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कराया।
प्रधान के स्वजन का आरोप है कि पूर्व प्रधान राजेश शुक्ल परफार्मेंस ग्रांट में मिले 8.62 करोड़ रुपये में 90 लाख रुपये कमीशन मांग रहे थे। उनका दावा था कि यह रुपये उनके कार्यकाल में शासन ने आवंटित किया था। उनकी वजह से ही परफार्मेंस ग्रांट मिला है। आरोपितों के खिलाफ साजिश के तहत हत्या की कोशिश करने और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पूर्व प्रधान परिवार के साथ प्रदेश से बाहर गए हैं।
दुर्गावती देवी की हत्या करने के लिए उन्होंने अनंतपुर गांव के रहने वाले जिला बदर बदमाश संजय यादव उर्फ संजू को तीन लाख रुपये सुपारी दी थी। संजय ने अपने साथी सहजनवां के महरेइया गांव निवासी राजू व राजेश नाम के अन्य युवक संग वारदात को अंजाम दिया था।
सर्विलांस की मदद से सोमवार की सुबह आरोपित को कटाईटीकर गांव में बाग के पास गिरफ्तार किया गया।उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल बाइक, 3125 बोर का दो तमंचा, दो कारतूस और 10130 रुपये मिले।घटनास्थल पर रविवार को दो फायरशुदा कारतूस मिला था।पूछताछ में संजय ने बताया कि पूर्व प्रधान ने तीन लाख रुपये में हत्या करने की सुपारी दी थी।एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये मिले थे।