Corruption – नगर परिषद द्वारा विकास कार्यों में हुई धांधली को लेकर यूथ कांग्रेस के महासचिव वेद भाट की अध्यक्ष्ता में नगर परिषद कार्यालय में धरना चौथे दिन भी जारी रहा। धरनारत युवाओं ने नगर परिषद के भ्रष्ट अधिकारियों व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वेद भाट ने कहा कि सिरसा शहर में विकास कार्यों की आड़ में करोड़ों रुपए का घोटाला अधिकारियों व ठेकेदारों ने मिलकर किया है।
ये भी पड़े– Asian Boxing में सिल्वर पदक विजेता का किया जोरदार स्वागत
ऐसा नहीं है कि सरकार को इस बारे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सबकुछ जानकर भी सरकार व अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे हुए हैं। विकास कार्यों में गबन के संबंध में उन्होंने नगर परिषद से एक महीने पहले आरटीआई से सूचना मांगी थी, लेकिन अभी तक अधिकारियों की ओर से उसका कोई भी जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर के विकास कार्यों मेंं जमकर धांधली की जा रही है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है, जो शहर में सही ढंग से विकास कार्य नहीं करवाते। युवा नेता ने कहा कि सरकार व प्रशासन को चाहिए कि ठेकेदारों द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की जांच करवाई जाए, लेकिन सरकार भी सबकुछ जानते हुए मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रही है, जिससे ये सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गेम उपर से ही चलाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन व सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर अब जल्द आरटीआई का जवाब नहीं दिया गया तो इस आंदोलन को बड़े स्तर पर ले जाया जाएगा। (Corruption)