सिरसा । एयर फोर्स स्टेशन के नजदीक स्थित पद्मावती (Padmavati) धाम में मां का 2945वां प्रकटोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें अमरचंद खूबचंद नाहटा परिवार ने बतौर मुख्य यजमान शिरकत की। विश्व शांति हवन यज्ञ में आहुति डाली जबकि विवेक जैन राजवर्धन जैन दिल्ली वालों ने माता के पंचामृत अभिषेक का सौभाग्य मिला। कैलाश चंद्र परिवार ने 16 श्रृंगार किया। धाम के प्रवक्ता मानकचंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, एमपी, कर्नाटक से श्रद्धालु पहुंचे । (Padmavati)
ये भी पड़े – NIFA के वल्र्ड बुक ऑफ एक्सीलेंस रिकॉर्ड का हिस्सा बनना गर्व की बात: अजय आहूजा
मनोज कुमार मुरैना व अनु गाजियाबाद, स्थानीय गायक राजकुमार खुराना, वीना चौहान, मीनू मकानी ने माता की भेंटे गाकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया। दोपहर तक अटूट लंगर चला। छोटे बच्चे जियांसी आयुषी वर्तिका ऋषिका ने “मेरी चौखट पर आज चारों धाम आए हैं” गाकर सबका मन मोह लिया। इस मौक पर अमरचंद नाहटा ने एक लाख रुपये धाम को आर्थिक सहयोग दिया। अंत में सभी अतिथियों को पटका एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया और आशीर्वाद के तौर पर फल वितरित किए गए। (Padmavati)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर कृष्ण गुप्ता, मानकचंद जैन , विपिन बंसल , विमल, वेद, राज कुमार, राधेश्याम, ठेकेदार सुभाष वर्मा, डॉ महेश जिंदल, डॉक्टर सुखदेव बागड़ी, रमेश साहूवाला, रमेश मान्हानी, सुरजीत, पिनेश बागड़ी, संदीप स्वामी, राजकुमार, बलराज स्वामी, संदीप आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । (Padmavati)